IMG 20201130 WA0043

देवघर से 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार.

जामताड़ा, अजय सिंह.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देवघर : साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस का अभियान लगातार बीते कुछ दिनों से जारी देवघर पुलिस ने आज तबार तोड़ साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 साइबर अपराधी को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 2 मोटरसाइकिल और 82 हजार रुपये नगद भी बरामद हुआ है.

देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में सारठ, देवीपुर और सारवां थाना क्षेत्र से 17 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी व सुखजोरा, देवीपुर के ढ़कढ़का और सारवां थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव से हुई है। पकड़े गए साइबर आरोपियों के पास से 22 मोबाइल, 30 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 2 मोटरसाइकिल और 82 हजार रुपये कैश भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में 25 वर्षीय रफाकत अंसारी, 22 वर्षीय अफताब अंसारी, 25 वर्षीय सुनील कुमार मंडल, 22 वर्षीय बलभद्र कुमार यादव, 22 वर्षीय लखन यादव, 19 वर्षीय उत्तम कुमार यादव, 22 वर्षीय उपेंद्र कुमार यादव, 20 वर्षीय अभिषेक कुमार यादव, 20 वर्षीय नीरज कुमार रवानी, 22 वर्षीय जेलर दास, 19 वर्षीय रोहित दास, 27 वर्षीय आशुतोष पांडेय, 23 वर्षीय प्रकाश यादव, 28 वर्षीय विकास यादव, 33 वर्षीय धीरज दास, 19 वर्षीय संजीत दास और उज्जवल कुमार दास का नाम शामिल है।

देवघर एसपी ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी थाना प्रभारी परिक्ष्यमान आईपीएस अधिकारी कपिल चौधरी और साइबर थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में की गई है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था।

Share via
Send this to a friend