Img 20210212 Wa0064

दुमका से छापामारी कर एक साइबर अपराधी को किया गया गिरफ्तार.

दुमका : पंजाब पुलिस ने झारखंड के दुमका से छापामारी कर एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार।अंशु मंडल नामक यह शातिर साइबर अपराधी पंजाब के सीएम के किसी रिश्तेदार केवल कृष्णा तलवार के एकाउंट से 75 हज़ार की राशि की निकासी फर्जी रूप से कर ली थी। सीएम के इस शिकायत पर पंजाब के पुलिस रेस हो गई। पंजाब पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए उन्होंने झारखंड के दुमका एसपी से सम्पर्क साधा।पंजाब पुलिस और दुमका की साइबर पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर छापेमारी की और दुमका शहर के रसिकपुर मुहल्ले से आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उसके पास से 50000 रुपया नगद ,साइबर क्राइम में इस्तेमाल किये गए पांच मोबाइल जप्त किया।पुलिस के मुताबिक माशूम सा दिखने वाला अंकित ने तलवार के पत्नी को लैंडलाइन पर फोन कर उनसे एटीएम दुरुस्त करने की बात कर उनको अपने झांसे में ले लिया।उनसे पहले एटीएम नंबर की मांग की उसके पश्चात उनसे ओटीपी नंबर लेकर उनके खाते से पैसे साफ कर दी।पुलिस ने यह भी बताया कि शातिर अपराधी अंकित सरकारी रिकॉर्ड से नंबर प्राप्त किये थे और इसकी शिकार पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार को बनाया।पुलिस ने यह भी बताया यह शातिर अपराधी देवघर जिले के पालोजोरी का रहने वाला बताया जाता है। जो वर्तमान में दुमका रसिकपुर मुहल्ले में घर बना रहा था।इसके मामा कारू मंडल भी साइबर अपराध में जेल में है।इधर पंजाब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर दुमका न्यायलय में पेश की और आरोपी को लेकर पंजाब चली गई।

दुमका, विकास कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via