20210212 205844

सिमडेगा पुलिस को मिली सफलता, हथियार सहित दो लूटेरे गिरफ्तार.

सिमडेगा ब: सिमडेगा बांसजोर में लाह व्यवसायी से लुटकांड करने वाले दो लूटेरों को पुलिस ने हथियार सहित धर दबोचा। शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तब्रेज ने बताया कि बांसजोर ओपी क्षेत्र के कुरकुरा बाजार में हथियार के बल पर विगत 20 जनवरी को साज़िद लाह व्यवसायी के साथ लुटपाट की गई थी।

अपराधी लूट के बाद बाइक पर फायरिंग करते हुए भाग गए । घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए लुटेरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। छापामारी के दौरान पुलिस ने घटना के आरोपी सुदामा सिंह और सुरज बडाईक को धर दबोचा। दोनों ने लुटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

पुलिस कप्तान ने बताया कि सुदामा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस केरेया घाटी के जंगल से बरामद की गई है। वही लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है । सुदामा पर अर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान तबरेज ने बताया कि सुदामा सिंह पूर्व में भी बानो और जलडेगा थाना के नक्सली घटनाओं सहित छह मामलों में आरोपी है। पुलिस गिरफ्तार सुरज का भी अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

पुलिस कप्तान तबरेज ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शम्स तबरेज के नेतृत्व में जिले के पुलिस पदाधिकारी व जवानों का हौसला बढा है जिससे वे जिले घटित अपराधिक मामलों के जल्द से जल्द निष्पादन करने में लगी है पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन करने से जिले वासियों में पुलिस के प्रति विश्वास व सम्मान बढ़ा है।

सिमडेगा, शम्भू कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via