स्कूल शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप, ग्रामीणों ने की मारपीट, पुलिस ने हिरासत में लिया

कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले के मरकछो थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगीडीह में एक कंप्यूटर शिक्षक पर कक्षा-7 की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगा है। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पाकर पहुंची मरकछो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना 16 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी और पीड़ित छात्रा तबीयत खराब होने के कारण कक्षा में अकेली बैठी हुई थी। प्राचार्य मुन्ना सिंह ने हालचाल जानने के लिए कंप्यूटर शिक्षक एनुल हक को छात्रा के पास भेजा। एनुल हक ने प्राचार्य को बताया कि छात्रा की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके बाद वह घर लौट गई। अगले दिन 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के कारण स्कूल बंद रहा।

18 सितंबर को स्कूल खुलने पर छात्रा ने प्राचार्य को बताया कि उसके पिता बाहर हैं और वह डरी हुई है। प्राचार्य के अनुसार, छात्रा पिता के आने का इंतजार कर रही थी। मंगलवार (23 सितंबर) की सुबह पीड़िता के पिता स्कूल पहुंचे और प्राचार्य को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि 16 सितंबर को जब उनकी बेटी कक्षा में अकेली थी, तब एनुल हक उसके पास आया और हालचाल पूछने के बहाने पूछताछ करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया तथा छेड़छाड़ की।

प्राचार्य मुन्ना सिंह ने तत्काल मरकछो थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। मरकछो थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी ने बताया, “पीड़िता के पिता की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी एनुल हक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

घटना की जानकारी फैलते ही पीड़िता के गांव के लोग आक्रोशित हो गए। वे स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। हंगामे की सूचना मिलते ही मरकछो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपी को सुरक्षित हिरासत में ले लिया। इस दौरान स्कूल परिसर में तनाव का माहौल रहा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भी संज्ञान लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जाएगी और दोष सिद्ध होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पीड़िता को काउंसलिंग और सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।






