VideoCapture 20210522 182715

कार में अचानक लगी आग, देखते ही देखते कार जलकर हुआ राख.

चतरा : चतरा जिले के भद्रकाली मंदिर मुख्य पथ स्थित होटल सूर्या के पास एक कार में अचानक आग लग गई। करीब आधे घंटे में ही कार जलकर पूरी तरह से राख हो गई।वाहन मालिक रंजीत यादव ने बताया कि वो अपनी कार को अपने होटल के सामने ही खड़ा कर अपने आवास पर था, पड़ोसी द्वारा सूचना मिली कि कार में आग लग गई हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जब रंजीत यादव घर के बाहर निकला तो देखा कार में आग लगी हुई है। आग इतना विकराल रूप ले चुका था कि उसपर काबू पाना मुश्किल था। देखते ही देखते पूरी कार जलकर राख हो गई। हालाकिं अभी तक पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी। स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गयी उन्होंने निरिक्षण किया है किंतु अभी वाहन में आग लगने का कोई कारण नही पता चला है।

Share via
Send this to a friend