20250423 141357

किताबो को रीप्रिंट कर मूल्य बढ़ाने का संगीन मामला , SDO ने की किताब दुकान पर छापेमारी

  • कम दाम की किताबों पर रिप्रिंट कर उसे अधिक मूल्य पर बेचने का मामला सामने आने के बाद कल देर रात कोडरमा जिले के सबसे बड़े किताब कारोबारी शर्मा बुक सेंटर के दुकान, गोदाम और आवास में छापेमारी की गई। एसडीओ रिया सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बलों ने दुकान और गोदाम से सैंपल इकट्ठा किया, जिसमें मूल्य रिप्रिंट किए जाने की पुष्टि हुई है।
  • शर्मा बुक सेंटर कोडरमा जिले का सबसे बड़ा किताब कारोबारी है, जो सैकड़ो निजी स्कूलों को किताबों की सप्लाई करता है। शहर में चार से पांच स्थानों पर शर्मा बुक सेंटर की अलग-अलग दुकानें संचालित है। इसके अलावे आवासीय परिसर में भी शर्मा बुक के दुकान और गोदाम का संचालन किया जाता है।
  • आवासीय परिसर में गोदाम होने के कारण शर्मा बुक सेंटर के संचालक गोपाल प्रसाद शर्मा और राकेश शर्मा ने अपने घर को चारों तरफ से बंद कर लिया और छापेमारी गई करने गई टीम को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। रात होने की वजह से फिलहाल उसके आवास के बाहर पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है और आज एक बार फिर दंडाधिकारी की मौजूदगी में आवासीय परिसर में प्रवेश कर छापेमारी की जाएगी।
  • मौके पर मौजूद एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि कम मूल्य के किताबों पर रिप्रिंट कर उसे अधिक दामों पर बेचने का मामला सामने आया था, इसके बाद यह छापेमारी की जा रही है। छापेमारी पूरी होने के बाद बाकी बातों का खुलासा किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via