20250423 170317

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम संबोधित उपायुक्त को समर्पित किया ज्ञापन

साहिबगंज से राजेंद्र पाठक की रिपोर्ट

एंकर रीड: पहलगाम कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा जिला कमेटी की ओर से एक आक्रोश रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ पोखरिया स्थित टाउन हॉल से होकर साक्षरता चौक,विकास भवन रोड होते हुए समाहरणालय तक पहुंची। रैली की अगुवाई भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने की। रैली के दौरान पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की गई। कहा गया कि हिंदुओं को टारगेट कर उन्हें मारना बंद करो। आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई। समाहरणालय पहुंचने के बाद पहुंचकर 2 मिनट मौन रखकर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। बाद में भाजपा का एक शिष्ट मंडल उपायुक्त से मिलकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन के माध्यम से आतंकवादियों का मुंह तोड़ जवाब देने, आतंकवादी गतिविधियों को संगठन देने वाली ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित अन्य मांगे की गई। रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद तिवारी, रामानंद साह, राजेश मंडल, कुमारी गरिमा, प्रदीप अग्रवाल चंद्रभान शर्मा साइट बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। दरअसल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बीते मंगलवार को आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में 28 लोगों की मौत होने की आशंका है वहीं 12 पर्यटक घायल थे। हमला बैसरन घाटी में हुआ था, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है। सुबह पर्यटकों का एक समूह वहां घूमने गया था। अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं थी।यह घटना ऐसे समय हुई है जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा, 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होनी है। घटना के विरोध में आज कश्मीर बंद का आह्वान का किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via