adityapur adiwasi diwas

विश्व आदिवासी दिवस पर आदित्यपुर के लोगो ने इमली चौक के पास पुरे धूम धाम से मन्या

आदित्यपुर इमली चौक में सरना महासभा द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया. हर साल की तरह इस साल भी सरना महासभा ने बाबा तिलका मांझी और बिरसा मुंडा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरना महासभा ने पौधारोपण करने के साथ-साथ हरियाली थीम के तहत एक पेड़ आपके नाम कार्यक्रम चलाते हुए मौजूद सभी लोगों को पौधा देकर सम्मानित किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसे भी पढ़े :-

धनबाद के सदर थाने में दर्ज मामलों को सीबीआई ने टेकओवर किया

सभा के अध्यक्ष दीकुराम मांझी ने देशवासियों तथा झारखंडवासियों को पेड़ पौधों से लगाव तथा पर्यावरण को बचाने की सीख दी. उन्होंने बताया कि आदिवासी हरियाली से प्रेम करते हैं और पर्यावरण को बचाने के लिए हर दम प्रयासरत रहते हैं. इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि बुधराम बेसरा हरिमोहन टूडू ,दीपक सोरेन ,विशाल सोरेन ,कृष्णा हसदा ,राहुल टूडू ,अनिल सोरेन समू सोरेन मौजूद रहे.

Share via
Send this to a friend