20210206 195517

एदार ए शरीया झारखंड का प्रतिनिधि मंडल मंत्री आलमगीर आलम से मिला.

रांची : एदार ए शरीया झारखंड का राज्य को सशक्त बनाओ अभियान के तहत राज्य के काबीना मंत्री माननीय आलमगीर आलम से उन के आवास पर नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में एदार ए शरीया झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल मिल कर माननीय मंत्री महोदय के सात सूत्री मांग पत्र दिया, प्रतिनिधि मंडल में मौलाना नसीमुद्दीन खान, हाजी सउद आलम, मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही, ,फारुक गद्दी, मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना मुजीबुर रहमान, मौलाना वारिस जमाल, एसएम मोईन,शोएब अख्तर, मुफ्ती याकुब रजवी, नसीम अहमद,इकबाल अहमद ,इसराईल अंसारी व अन्य लोग शामिल थे।

माननीय मंत्री महोदय को दिये गये मांग पत्र में राज्य अल्पसंख्यक आयोग, राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, उर्दू अकादमी, राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड एवं 15 सुत्री के गठन की मांग की गई है। इस के एलावा राज्य भर में सैकडों उर्दू स्कूलों को तथाकथित किये गये मर्जर को निरस्त करने,एमएसडीपी को सुचारू रूप से लागु करने,राज्य में हज बजट का प्रावधान करने एवं उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल की मांग को माननीय मंत्री महोदय ने गौर से सुना और यकीन दिलाया कि जल्द ही सारे बिंदुओं पर माननीय मुख्य मंत्री से बात कर समस्याओं का निदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via