एम्स ओपीडी के कार्यों का निरीक्षण कर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश.
देवघर : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एम्स प्रगति निर्माण कार्य की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन एम्स परिसर स्थित ओपीडी भवन सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुपालन कार्याें की समीक्षा के अलावा एम्स ओपीडी के उद्घाटन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश एम्स व जिला स्तर के अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा बिजली विभाग द्वारा पूर्ण किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था हेतु सोलर प्लांट का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया, ताकि आने वाले समय में बढ़ती बिजली की मांग को आसानी से पूरा किया जा सके। साथ हीं एम्स परिसर में अग्निशमन व्यवस्था से जुड़े कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की आपसी समन्वय के साथ तय समय के अनुरूप सभी कार्यो को पूर्ण कर लें। एम्स परिसर को स्वच्छ व हराभरा रखने के उद्देश्य से वन प्रमंडल अधिकारी के प्रतिनिधि को उपयुक्त ने निदेशित किया कि एम्स अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वृहत स्तर पर पौधारोपन कार्य शुरू किया जाय, ताकि परिसर का माहौल बेहतर और स्वच्छ बनाया जा सके।
ओपीडी के चल रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
बैठक के पश्चात उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने ओपीडी के पूर्ण हो चुके व चल रहे कार्यो का अवलोकन कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ हीं संवेदक व एम्स के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निदेशित दिया, ताकि उद्घाटन हेतु आवश्यक सभी सुविधाओं को दुरुस्त करते हुए लोगों को जल्द एम्स के ओपीडी की सुविधा का लाभ मिल सके। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एम्स के निर्माण कार्यों की प्रगति व वर्तमान में पूर्ण किये गए कार्य व व्यवस्थाओं से अवगत हुए।
सुरक्षा व्यवस्था व आवागमन की सुविधा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने चल रहे एम्स निर्माण कार्य को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से समय-समय पर विशेषकर के रात्रि के समय पुलिस गस्ती करने का निदेश दिया। साथ हीं एम्स परिसर के अंदर चिन्ह्ति पुलिस पिकेट में 24×7 पुलिस के जवानों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने एम्स से जुड़े अधिकारियों को निदेशित किया कि वर्तमान में कार्य कर रहे श्रमिकों को साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करे, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
एम्स के चिकित्सकों, पढ़ने वाले बच्चों व शिक्षकों को बेहतर सुविधा कि साथ अच्छा माहौल कराया जाय उपलब्ध : उपायुक्त
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने एम्स व जिला प्रशासन के अधिकारियों को निदेशित किया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है, ऐसे में देखते हुए हम सभी को टीम देवघर की भावना से कार्य करने की जरूरत है। सबसे महत्वपूर्ण है कि बाहर से आने वाले बच्चों, चिकित्सकों व एम्स पढ़ाने वाले शिक्षकों को बेहतर सुविधा के साथ बेहतर माहौल उपलब्ध कराना, ताकि यहां के परिवेस में वह सही तरीके से रह सकें।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे एम्स के निदेशक, अपर समाहर्ता श्री चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, देवीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं एम्स व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।