sudesh

AJSU Party:-सुदेश ने साधा निशाना:झारखंड के वर्तमान- भविष्य दोनों से खिलवाड़ कर रही सरकार

AJSU Party

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार झारखंड के वर्तमान और भविष्य दोनों के साथ खिलवाड़ कर रही है। आजसू पार्टी नियोजन के विषय पर हर प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार से जवाब मांग रही है, लेकिन न सदन और न ही मीडिया या अन्य पब्लिक डोमेन में सरकार की ओर से कोई जवाब आ रहा है।

यह अत्यंत अफसोसनाक है। राज्य के लाखों नौजवान नौकरी, वेकेंसी और परीक्षा के सवाल पर बेचैन हैं। अब तक कितने युवाओं को नौकरी दी गई, कितनी वेकेंसियां निकाली गई हैं, यह बताने में सरकार को नजरें नहीं चुरानी चाहिए। बुधवार को हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनपंचायत लगाई जाएगी।

27 मार्च को गिरिडीह में केंद्रीय समिति की बैठक होगी। सुदेश महतो ने रामगढ़ उपचुनाव में मिली जीत पर बधाई देते हुए कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पार्टी ने नया इतिहास रचा है। मौके पर रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी को पार्टी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Share via