कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए गॉंवों में एंटीजन टेस्ट अभियान जारी.
राँची : रांची जिला के ग्रामीण इलाकों में व्यापक तरीके से कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एंटीजेन टेस्ट अभियान जारी है। कोविड संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!घर-घर पहुंच रही पंचायत टास्क फोर्स की टीम
रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत टास्क फोर्स की टीम, सर्वे और जांच के लिए घर-घर पहुंच रही है। आज दिनांक 24 मई 2021 को रांची जिला के विभिन्न पंचायतों में *66344* लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई और इनमें *3170* लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। कुल *46* लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए साथ ही *46* लोग होम आइसोलेशन में है।
विभिन्न प्रखंडों में स्क्रीनिंग/ RATजांच निम्न है
1. अनगड़ा – 10138/374
2. बेड़ो – 3094/241
3. बुंडू – 3711/310
4. बुढ़मू – 1588/50
5. चान्हो – 1671/61
6. इटकी – 2899/21
7. कांके – 4169/32
8. खलारी – 3349/394
9. लापुंग – 1132/94
10. मांडर -9951/161
11. नगड़ी – 5471/57
12. नामकुम – 1449/134
13. ओरमांझी – 1301/10
14. राहे – 4754/205
15. रातू – 2203/335
16. सिल्ली – 3202/245
17. सोनाहातू – 2009/58
18. तमाड़ – 4249/288
आपको बताएं कि रांची जिला में गांव में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। इसके तहत पंचायत स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गई है। एक टीम घर-घर सर्वे और जांच कर संक्रमित की पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर अथवा होम आइसोलेशन में रखने का कार्य कर रही है। टीम को जांच के बाद गंभीर लक्षण वाले संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने का निदेश दिया गया है।





