20250710 181642

सनातन संस्कृति को बचाने के लिए समाज को जय श्रीराम समिति जैसी एकता की जरूरत है,डॉ आशा लकड़ा, राष्ट्रीय ST आयोग सदस्य।

सनातन संस्कृति को बचाने के लिए समाज को जय श्रीराम समिति जैसी एकता की जरूरत है,डॉ आशा लकड़ा, राष्ट्रीय ST आयोग सदस्य।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आनन्द कुमार सोनी
लोहरदगा।

लोहरदगा हटिया मोहल्ला स्थित जय श्रीराम समिति के जिला कार्यालय में बुधवार शाम एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति की संरक्षक सुषमा सिंह ने की। बैठक का उद्देश्य समिति के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा, सामाजिक समरसता को मजबूत करना और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करना था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य और रांची की पूर्व मेयर डॉ. आशा लकड़ा शामिल हुईं। उनके आगमन पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पारंपरिक तिलक, पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. लकड़ा ने जय श्रीराम समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज सनातन संस्कृति को बचाने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है।

उन्होंने कहा कि समिति ने समाज को जोड़ने और समरसता का संदेश देने का जो कार्य किया है, वह प्रेरणास्पद है। सावन मास के दौरान आयोजित नगर भ्रमण और शिवलिंग पर जलाभिषेक जैसे आयोजनों ने लोगों को न केवल संस्कृति से जोड़ा बल्कि उनमें चेतना भी जगाई है। उन्होंने समिति की नियमावली और कार्यपद्धति की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ रही है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहीं समिति की संरक्षक सुषमा सिंह ने कहा कि समिति का उद्देश्य सनातन संस्कृति के मूल तत्वों को जन-जन तक पहुंचाना, आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और देशहित में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि डॉ. आशा लकड़ा जैसे अनुभवी मार्गदर्शक का साथ समिति के लिए गौरव की बात है। बैठक में समिति के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य शामिल हुए। उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे समिति के कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे और सनातन संस्कृति के संरक्षण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक के अंत में देश और धर्म के कल्याण हेतु संकल्प पाठ किया गया तथा आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

मौके पर कोर कमेटी सदस्य ओम महतो, प्रोफेसर शिवदयाल साहू, लक्ष्मी भगत, शैलेश कुमार, अनूप गुप्ता, जिला अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष विक्की कसेरा, समेला भगत, मीना बाखला, संगीता कुमारी, रमेश राय उर्फ गुड्डू, दया शंकर सिंह, जीवन राज मेहता, काली साहू, अनिल उरांव, बजरंग करवा, रामकुमार साहू, अनुज कुमार, शुभम कुमार, दीपक पासवान, सुरेंद्र साहू, अशोक साहू, राजेश उरांव, संजीव, मनोज महतो और बंटी समेत नगर, प्रखंड और जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share via
Send this to a friend