अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का रामनवमी पर हुआ सूर्याभिषेक, दिखा अद्भुत नजारा
अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्री रामलला का रामनवमी पर सूर्याभिषेक हुआ। रामलला की सुबह से ही पूजा शुरू हो गई थी। इस दौरान राम नवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। आज ठीक 12 बजे सूर्याभिषेक हुआ और श्री रामलला के ललाट पर सीधे सूर्य की किरणें पड़ीं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!तपोवन मंदिर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ की पूजा-अर्चना
आज रामनवमी का त्योहार है और अयोध्या में जश्न का माहौल है। प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के उल्लास में रामनगरी डूब चुकी है। दोपहर 12 बजे से राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। दुनियाभर से जुड़े श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला का सूर्य तिलक देखा। बता दें कि इससे पहले सुबह 9:30 बजे भगवान रामलला का विशेष अभिषेक हुआ, जो पूरे एक घंटे तक चला। इसके बाद उनका भव्य श्रृंगार किया गया।


