Img 20201221 Wa0009

बालूमाथ में एंटीक जल फिल्टर का हुआ उदघाटन

लातेहार झारखंड से मो०अरबाज की रिपोर्ट

बालूमाथ लातेहार- बालूमाथ प्रखण्ड स्थित श्री राम कॉम्पलेक्स मे एंटीक जल आरओ का उदघाटन बालूमाथ के प्रसिद्ध बलकु मांझी ने फीता काटकर उदघाटन किया । इस दौरान इस उदघाटन मे सैकड़ो लोग उपस्थित हुए। वही इस कंपनी के बीडीएम महेश कुमार मुंडा ने बताया कि यह बहुत अच्छी ही कंपनी है और यह सेहत के लिए बहुत ही कारगर साबीत होगी आज के दौर में प्रदुषित रहन सहन में भोजन-पानी करनें के लिए लोग मजबुर हैं लेकिन ऐसी पानी पीने से कई बीमारियों से निजात मिलेगी। और उनहोंने कहा कि इसी तरह पानी का सेवन लोगो को करना चाहिये। साथ ही इन्होंने यह भी बताया कि अन्य पानी से यह बेहतर है जल है और इनको पीने से हर तरह की बीमारी से मुक्ति मिलेगी। और इस फिल्टर कंपनी को प्राइज़ भी मिल चुकी है । इस दौरान इस उदघाटन में कंपनी का बीडीएम महेश कुमार मुंडा, मार्केटिंग हेड ऐस पी तिवारी, कंपनी का डाइडियाल राजेश कुमार साहू, मो० इरशाद ,मो० इमरान,गोविंद कुमार दास ,संदीप कुमार , मो० शाहनवाज़,मो० शमशेर , सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via