अपने पर गबन पर लगे आरोप से तिलमिलाए बन्ना गुप्ता ने कहा सरयू रॉय MLA होकर मंत्री के बंगले में कैसे ?BANNA GUPTA VS SARYU ROY
BANNA GUPTA VS SARYU ROY
कोरोना प्रोत्साहन राशि गबन के मामले में आज झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मीडिया के सामने आये उन्होंने अपने ऊपर सरयू रॉय द्वारा लगे गए सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि उन्होंने एक भी राशि का गमन नहीं किया है पूरा आरोप निराधार है
रामगढ़ डीएसपी (DSP) की पत्नी न्याय की लगा रही गुहार, ससुराल में मारपीट हुई पैसे भी छीन लिए
अगर मंत्री कोषांग के 60 लोगों के खाते में एक भी रुपया आया है तो सरयू राय बताएं हालांकि उन्होंने इतना जरूर माना की कोरोना प्रोत्साहन राशि के लिए उन्होंने अपने मंत्री कोषांग के साथ लोगों का नाम जरूर नामित किया था जिसे वापस कर लिया गया है
Accident in Deoghar सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सरयू राय पर भड़के हुए नजर आए उन्होंने कहा कि एक विधायक को मंत्री आवास में रहने का अधिकार कैसे है किस अधिकार से वह मंत्री आवास में रह रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब वे खाद आपूर्ति मंत्री थे तो उनका कौन सा मामला आज हाईकोर्ट में लंबित है वह भी जरूर जनता को बताएं।
डिजिटल जमीन ( Digital Land) संबंधित त्रुटि सुधार के लिए जाइये इस वेब साइट पर
मंत्री आज इतनी गुस्सा आए हुए थे कि बार-बार खुद को पिछड़ी जाति के होने की दुहाई दे रहे थे उन्होंने कहा कि सरयू राय ऊंची जाति के हैं और हम पिछड़ी जाति के इसलिए भी हम उनसे छोटे हैं।
रांची में दो युवतियों के साथ गैंग रेप (GANG RAPE) की खबर । पांच गिरफ्तार
गौरतलब है कि सरयू राय ने कोरोना प्रोत्साहन राशि के गबन के मामले में स्वास्थ्य मंत्री को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है की मुख्यमंत्री उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें क्योंकि उन्होंने खुद का नाम कोरोना प्रोत्साहन राशि के लिए चुना इतना ही नहीं अपने अंगरक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर सफाई कर्मचारी तक का नाम कोरोना वारियर्स में डाल दिया है आर उनके लिए आए फंड का बंदरबांट कर लिया