Bengali community will celebrate Paush Mela in the capital Ranchi with simplicity.

बंगाली समाज सादगी के साथ राजधानी रांची में मनाएगी पौष मेला।

बंगाली समाज सादगी के साथ राजधानी रांची में मनाएगी पौष मेला।

Bengali community will celebrate Paush Mela in the capital Ranchi with simplicity.
Bengali community will celebrate Paush Mela in the capital Ranchi with simplicity.

रांची:बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय पौष मेला का आयोजन बिरसा मुंडा पार्क में 28 और 29 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा।ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर दो दिनों तक चलने वाले मेला की जानकारी दी। भट्टाचार्य ने कहा की इस बार मेला का उद्घाटन बड़े जोरदार तरीके तरह से आगाज करने की तैयार थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के असमय निधन के कारण मेला सादगी के बिना उद्घाटन सत्र का होगा।उन्होंने ने कहा की हालांकि कलाकारों का आना शुरू हो गया है इसलिए कई कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे. मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via