20201205 145239

चतरा पुलिस की नशे के सौदागरों के विरूद्ध बडी कार्रवाई.

चतरा, संजय.

चतरा : चतरा में एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरूद्ध बडी कार्रवाई की है। एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान 5 किलो अफीम के साथ चाचा-भतीजा समेत अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा है। तस्करों की गिरफ्तारी शहर से सटे पाराडीह पंचायत में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से हुई है। गिरफ्तार तस्कर एक स्थान पर एकत्रित होकर अफीम के खेप को पंजाब व हरियाणा की मंडियों में खपाने की योजना बना रहे थे।

20201205 145315

सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि वृहत पैमाने पर अफीम एकत्रित कर तस्कर उसे दूसरे राज्यों में खपाने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी व सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सूचना के अनुरूप इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया गया।

20201205 145220

अभियान के दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप पुलिस को देखकर चारो तस्कर भागने लगे। जिसे सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद तस्करों की तलाशी के दौरान उनके पास से 5 किलो गीला अफीम बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चारों तस्कर शहर के किशुनपुर व महुआ चौक इलाके के रहने वाले हैं। इनमें से दो सगे चाचा-भतीजा भी हैं। यह सभी मिलकर जिले के विभिन्न इलाकों से अवैध रूप से अफीम की खरीद कर उसे पंजाब व हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के नशा मंडियों में बेचने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये आंका गया है। जिले में सक्रिय नशे के सौदागरों पर हुई पुलिसिया दबिश से तस्करों में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via