20250531 122115

नकली पनीर का बड़ा भंडाफोड़: बिहार से हजारीबाग और रांची भेजा जा रहा था 4000 किलो मिलावटी पनीर, देखे वीडियो

नकली पनीर का बड़ा भंडाफोड़: बिहार से हजारीबाग और रांची भेजा जा रहा था 4000 किलो मिलावटी पनीर, देखे वीडियो
हजारीबाग, : खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और एसडीओ सदर ने मिलकर एक बड़े नकली पनीर रैकेट का पर्दाफाश किया है। बिहार के मनेर और बख्तियारपुर से हजारीबाग और रांची के लिए भारी मात्रा में नकली पनीर की तस्करी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने देर रात नगवां टोल प्लाजा के पास छापेमारी की, जहां बिहार से आ रही एक बस से लगभग 4000 किलोग्राम नकली पनीर बरामद किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिलावटी पनीर
जांच में पाया गया कि यह पनीर पूरी तरह मिलावटी और नकली था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने बताया, “सूचना मिली थी कि बिहार से झारखंड के बाजारों में नकली पनीर की सप्लाई हो रही है। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस से 4000 किलो नकली पनीर जब्त किया। बस मालिकों को नोटिस जारी किया गया है और इस रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
जाहिर है यह छापेमारी नकली खाद्य पदार्थों के अवैध कारोबार पर बड़ा प्रहार है।प्रकाश चंद्र गुग्गी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे पनीर और अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध सामग्री की जानकारी तुरंत विभाग को दें।

Share via
Send this to a friend