20251018 185151

बिहार विधानसभा चुनाव : जेएमएम ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

20251018 185151

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार विधानसभा चुनाव : जेएमएम ने महागठबंधन से तोड़ा नाता, 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव


रांची, 18 अक्टूबर : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) से अलग होने का ऐलान किया है। पार्टी ने फैसला किया है कि वह बिहार की छह विधानसभा सीटों—चकाई, धमदाहा, कटोरिया (एसटी), पिरपैंती, मनीहारी (एसटी), और जमुई—पर स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार उतारेगी। ये सभी सीटें दूसरे चरण के मतदान (11 नवंबर 2025) के अंतर्गत हैं।जेएमएम के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “महागठबंधन के साथ सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई। हमने सम्मानजनक हिस्सेदारी की मांग की थी, लेकिन बात नहीं बनी। इसलिए, जेएमएम बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बिहार चुनाव के परिणामों के बाद झारखंड में वर्तमान गठबंधन (जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी-सीपीआई(एमएल)-एल) की समीक्षा की जाएगी।सीट बंटवारे में असहमति का कारण
जेएमएम ने महागठबंधन से शुरू में 12 सीटों की मांग की थी, जिसमें तारापुर, कटोरिया, बैंक, पूर्णिया जैसी सीटें शामिल थीं। बाद में पार्टी ने 7-8 सीटों पर समझौता करने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत विफल रही। गौरतलब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने पांच सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे जीत नहीं मिली थी।

झारखंड पर नजर: गठबंधन की समीक्षा

भट्टाचार्य ने कहा, “झारखंड में हमने हाल के विधानसभा चुनाव में गठबंधन को मजबूत समर्थन दिया। आरजेडी को 6 सीटें दीं और एक विधायक को मंत्री भी बनाया। लेकिन बिहार में हमें उचित सम्मान नहीं मिला। बिहार चुनाव के बाद हम झारखंड में गठबंधन की स्थिति पर विचार करेंगे।” यह बयान झारखंड की आदिवासी बेल्ट में जेएमएम की रणनीति को और मजबूत करने का संकेत देता है, जहां पार्टी का मजबूत जनाधार है।

जेएमएम का प्रभाव

जेएमएम का बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लगभग 22 लाख आदिवासी मतदाताओं पर प्रभाव है। इन छह सीटों पर पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। जेएमएम का यह कदम महागठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि आदिवासी वोट बैंक बिहार की कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर 2025 को आएंगे। जेएमएम के इस फैसले से न केवल बिहार बल्कि झारखंड की राजनीति में भी नए समीकरण बन सकते हैं।

Share via
Share via