जदयू में प्रथम चरण के चुनाव के लिए समभावित उम्मीदवार के नाम, अधिकारिक घोषणा अभी बाकी
बिहार चुनाव के लिए प्रथम चरण की अधिसूचना जारी होते के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऐसे में राजग गठबंधन के घटक दल लोजपा और जदयू में तकरार के चलते सीटों के बंटवारे का अधिकारिक फैसला नहीं हो सका है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बैठक में सहमति नहीं बन पा रही है . ऐसे में समय की नजाकत को देखते हुए जदयू ने प्रथम चरण के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दे चुकी है.
इन मंत्रियों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है :
जमालपुर सीट से शैलेश कुमार और राजपुर सीट से संतोष निराला टिकट पाने में सफल होते दिख रहे है. वही शिक्षा मंत्री के०पी० वर्मा का सीट बदलने की बात की बीच घोसी से जगदीश शरमा के पुत्र राहुल शर्मा को का टिकट कन्फर्म है.
ये होंगे उम्मीदवार :
चेनारी सीट से बबन पासवान की उम्मीदवारी होगी बताते चले की पासवान पिछले चुनाव में रालोसपा के उम्मीदवार थे और जो बाद में पार्टी में फुट के चलते कुशवाहा गुट के हिस्सा बने है. फिलहाल जदयू की सदस्यता ले चुके है और पार्टी के विश्वास जितने में सफल हो चुके है.
रफीगंज- अशोक सिंह, कुर्था सत्यदेव सिंह, नवीनगर से वीरेंदर कुमार सिंह, धौरया से मनीष कुमार, तारापुर से वर्तमान विधायक के पति मेवालाल चौधरी, शेखपुरा से रंधीर कुमार सोनी, सुल्तानगंज से सुबोध राय, नवादा से कोशल यादव और इनकी पत्नी पूर्णिमा यादव को गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट निश्चित है सिर्फ अनौपचारिक ही घोषणा होनी बाकी है.
इसी क्रम में सबसे चौकाने वाली सीट सन्देश विधानसभा क्षेत्र से आ रही है यहाँ पार्टी ने वर्तमान आरजेडी विधयाक अरुण यादव जो रैप के आरोप के चलते फरार चल रहे है की सीट पर इनके सगे भाई विजेंद्र यादव को सिम्बल मिलना तय माना जा रहा है. ये सीट अपने परिवार के और गठबंधन के बीच होने के कारण दिलचस्प होने के आसार है.
इन सीटों पर अभी नाम फ़ाइनल नहीं है :
अमरपुर इस सीट पर अभी नाम फ़ाइनल नहीं हुआ हुआ वैसे वर्तमान में विधायक जनार्दन मांझी को पार्टी ने होल्ड पर र्ह्खा है. कागहर से वर्तमान विधायक वशिष्ठ सिंह के स्थान पर पार्टी अध्यक्ष के करीबी अधिकारी की पत्नी के नाम फाइनल होने के आसार है. शेरघाटी से विनोद कुमार द्वारा पिछले चुनाव में कम अंतर की हार की वजह से नाम फाइनल नहीं हो पा रही है. वही मोकामा से पिछले बार अनंत सिंह के खिलाफ नीरज कुमार को पार्टी ने मैदान में उतारा था, इस बार चर्चा है किसी दबंग चेहरे को प्रत्याशी बनाया जाये.