झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का प्रथम चरण के लिय मतदान आज।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का प्रथम चरण के लिय मतदान आज।
रांची जिले की पांच समिति राज्य की 46 सीटों पर मतदान आज.
पहले चरण के लिए वोटिंग आज, 683 प्रत्याशी की किस्मत का होगा फैसला
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज होगी. इस चरण में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में..
झारखंड की 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया.
रांची जिले की पांच समिति राज्य की 46 सीटों पर मतदान आज….चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला 1,37,10,717 वोटर करेंगे…
करीब 10 हजार निर्वाचनकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया…
गौरतलब है कि इस चरण में कुल वोटर में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं