644950 Train Refund

बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से आज से 10 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

दृष्टि ब्यूरो,

बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से आज से 10 जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे बोर्ड के अनुसार ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी. इनके लिए अग्रिम आरक्षण अवधि 10 दिन रखी गई है तथा इसका किराया हमसफर एक्सप्रेस के समतुल्य होगा. राजेन्द्र नगर से हर रविवार को दोपहर तीन बजे क्लोन स्पेशल ट्रेन खुलेंगी.
  
गाड़ी संख्या 02563 सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन सहरसा से पांच बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 02564 नई दिल्ली-सहरसा क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से 17.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02573 मुजफ्फरपुर- दिल्ली साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरपुर से खुलेगी. वापसी यात्रा में 02574 दिल्ली- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से खुलेगी. अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 20.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 09466 दरभंगा- अहमदाबाद साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को दरभंगा से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03293 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी सम्पूर्ण क्रांति की तर्ज पर प्रत्येक रविवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से दोपहर तीन बजे खुलेगी. वापसी यात्रा में साप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली से खुलेगी. गाड़ी संख्याब03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन राजगीर स्टेशन से सुबह सात बजे खुलेगी. राजगीर के बाद यह ट्रेन सीधे पटना में रुकेगी. वापसी में नई दिल्ली-राजगीर क्लोन विशेष गाड़ी प्रतिदिन नई दिल्ली से खुलेगी. गाड़ी संख्या 06509 बेंगलुरु-दानापुर क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को बेंगलुरु स्टेशन से खुलेगी. वापसी में दानापुर-बेंगलुरु क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को दानापुर से खुलेगी. गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद स्टेशन से और वापसी में प्रत्येक शुक्रवार को पटना से खुलेगी. इन ट्रेनों के अलावा पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली दो अन्य क्लोन स्पेशल ट्रेन भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via