Img 20200921 Wa0018

सरना धर्म कोड की मांग हुई तेज

दृष्टि ब्यूरो,

झारखंड में सरना धर्म कोड की मांग तेज हो गई है. विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले आदिवासी संगठनों द्वारा जोर-शोर से आवाज उठाई जा रही है. समाज से समर्थन मांगा जा रहा है. सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर विभिन्न आदिवासी समुदाय एवं संगठनों द्वारा हरमू रोड से लेकर बिरसा चौक तक मानव श्रृंखला बनाकर राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द सरना कोड लागू करें. उन्होनें मांग की है कि इस मानसून सत्र में इसकी चर्चा करें और कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर केंद्र में भेजें ताकि जल्द से जल्द सरना कोड लागू हो.

हाल के दिनों में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद करते नजर आ रहे है. राजधानी एवं आसपास के प्रमुख चौक-चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाई है. आदिवासी संगठनों ने सरना धर्मकोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई है.

सरना समिति के सदस्य नारायण उरांव ने कहा राजनीतिक दल हर चुनाव में अपने मेनिफेस्टो में सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर बात करती है लेकिन इसे लागू नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि हमलोगों नें सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी नें आश्वासन दिया कि वे सरना धर्म कोड लागू करने के पक्ष में हैं, सवाल उठता है कि आखिर क्यों नहीं लागू कर रही है सरकार. सरना धर्म के लोगों का कहना है कि हमारे धर्म संस्कृति को हिंदू से ना जोड़ा जाए हमारी एक अलग धर्म है हमारी एक अलग पहचान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via