फ़ोटो वीडियो वायरल इनकम टैक्स की रेड में शामिल एक गाड़ी में BJP का स्टीकर !
BJP sticker
झारखंड में हो रहा है आईटी रेट में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इनकम टैक्स की रेड में शामिल गाड़ियों में एक गाड़ी में बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ है और बकायदा उस स्पीकर को हटाते हुए दिखाया जा रहा है हालांकि दृष्टि नाउ इस खबर की पुष्टि नहीं करता लेकिन कांग्रेस ने इस पूरे घटना पर सवाल उठाए हैं बताया जा रहा है कि जय मंगल सिंह के घर पर जब इनकम टैक्स की रेड हो रही थी उस वक्त इनकम टैक्स की रेट में शामिल गाड़ियों के काफिले के एक गाड़ी में बीजेपी का स्पीकर चिपका हुआ था जिसे पत्रकारों के द्वारा देखने के बाद आनन-फानन में हटा लिया गया दृष्टि नाम पुनः एक बार दोहराता है की इस फोटो की और वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वीडियो जरूर वायरल हो रहा है
ED Raid Income Tax Raid के हड़कंप सेना की जमीन की हेराफेरी मामले में ED का शिकंजा
कहानी कुछ इस तरह है शुक्रवार की सुबह की आईटी और ईडी की रेड की खबर से शुरू हुई. बेरमो विधायक अनूप सिंह के बेरमो आवास और पटना आवास पर आईटी की टीम पहुंची. छापेमारी के लिए आईटी टीम की तरफ से एक टोटोया इनोवा भी साथ में गयी थी. बताया जा रहा है कि इस गाड़ी का नंबर जेएच01एल 5626 है. गाड़ी किसी दिनेश महतो के नाम पर है. जो कि सेकेंड ऑनर है. जैसे ही यह गाड़ी बेरमो विधायक के आवास पर लगी तो वहां मौजूद पत्रकारों के बीच यह गाड़ी चर्चा का विषय बना. दरअसल बताया जा रहा है कि इस गाड़ी के शीशे पर बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ था. चर्चा होने के बाद आईटी टीम में शामिल कुछ अधिकारियों ने आनन-फानन में स्टीकर निकाला. लेकिन स्टीकर निकालते हुए पत्रकारों ने तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लिया.