पांडू के महादलित परिवार ने मुख्यमंत्री को दिखाया आईना,राज्य सरकार शर्म करे : BJP
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
BJP प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने आज फिर राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला।
प्रकाश पलामू जिलांतर्गत,पांडू प्रखंड के मुरु मातु गांव से जबरन उजाड़े गए महादलित मुसहर परिवार द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त जमीन पट्टा की वापसी की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व पलामू में पांडू के मुरुमातु गांव में कई पीढ़ियों से निवास कर रहे महादलित समाज के 42मुसहर परिवार निवास को अल्पसंख्यक समुदाय के दबंगों ने उजाड़ दिया। पर सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती रही।
उन्होंने कहा कि अपनी जमीन हर किसी को प्यारी होती है। पर हेमंत सरकार में गरीबों,दलितों की जमीन लगातार छीनी जा रही है।
कहा कि महादलित परिवार हर हाल में अपने पुश्तैनी गांव में ही रहना चाहता है लेकिन यह सरकार उन्हें वोट बैंक के दबाव में विस्थापित ही रखना चाहती है। और मुख्यमंत्री जी ने दूसरे गांव में बसने का पट्टा। देकर यह साबित कर दिया कि राज्य सरकार दलितों की नही दबंगों की हितैषी है।
उन्होंने कहा कि BJP घटना के दिन से ही दलितों के साथ खड़ी है। उन्होंने दलित परिवार द्वारा पट्टा वापस करने की घोषणा पर कहा कि महादलितों ने सरकार को आईना दिखाते हुए उनका दलित विरोधी चेहरा उजागर किया है। राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।
कहा कि सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम करने वाली सरकार दलितों के घर द्वार को उजाड़ने में विश्वास करती है।

















