gangster

BJP नेता श्वेता झा के पति का दावा; ‘मेरी पत्नी पटना की बड़ी गैंगस्टर बनना चाहती है,AK-47 और इंसास के साथ फोटो सामने आई

BJP

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Drishti  Now  Ranchi

बीजेपी नेता और पटना में मेयर पद का चुनाव हार चुकीं श्वेता झा गैंगस्टर बनना चाहती हैं। यह दावा श्वेता झा के पति चंदन कुमार झा ने किया है। चंदन और श्वेता की शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन बीते 15 दिनों से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

श्वेता झा को आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) ने 28 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। श्वेता का पिस्टल के साथ रील वाला वीडियो वायरल हुआ था। चंदन का कहना है कि EOU की पूछताछ के बाद से श्वेता घर नहीं आ रही है। वो अपने दोस्त अभिषेक के साथ रह रही है।

कुछ दिन पहले श्वेता ने दोस्त की लाइसेंसी पिस्टल और सरकारी जिप्सी के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसके बाद EOU उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था।

अब श्वेता की कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें वह AK-47 और इंसास रायफल के साथ दिख रही हैं। इनमें तीन फोटो ऐसे हैं, जिसमें वह निशाना भी साध रही हैं, जबकि एक फोटो में अपने हाथों में हथियार लेकर पोज दे रही हैं।

अब सवाल यह उठ रहा कि अत्याधुनिक हथियारों के साथ वाली ये फोटो कब और कहां की है? इस बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि सारे फोटो एक सरकारी गेस्ट हाउस के हैं। पर फोटो कब की है? इस सवाल का जवाब अभी नहीं मिल सका है। श्वेता झा 2021 की मिसेज इंडिया रह चुकी हैं। श्वेता पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद की प्रत्याशी भी रह चुकी हैं। साथ ही वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं।

पति ने कहा- क्रिमिनल बनना चाहती है

श्वेता झा का परिवार पटना के अगमकुआं थाने के भागवत नगर इलाके में रहता है। श्वेता के पति चंदन ने बताया कि मेयर पद का चुनाव हारने के बाद श्वेता क्रिमिनल बनना चाहती है। उसने इसे ही अपना मकसद बना लिया है।

चंदन ने बताया कि चुनाव हारने के बाद श्वेता ने उससे इस बात का जिक्र किया था। इसके लिए वह बार-बार हथियार दिलाने का प्रेशर भी बना रही थी। AK-47 और इंसास के साथ फोटो उसने कहां खिंचवाई और वह कब की है? इस बारे में मुझे भी नहीं पता है।

पत्नी के दोस्त अभिषेक से है जान का खतरा

चंदन कुमार झा ने दावा किया कि उन्हें पत्नी श्वेता और उसके दोस्त अभिषेक यादव से जान का खतरा है। दोनों ने मिलकर उनके साथ कुछ दिनों पहले मारपीट भी की थी। अभिषेक ने चंदन को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

इस मामले में उन्होंने पटना के SSP को लिखित आवेदन दिया। साथ ही अगमकुआं थाना में भी लिखित शिकायत की है। इस मामले में अगमकुआं के थानेदार सुधीर कुमार ने बताया कि चंदन की तरफ से मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

8 महीने की दोस्ती ने सब बर्बाद कर दिया

श्वेता के पति चंदन पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। वे बताते हैं कि उनका पारिवारिक जीवन अच्छे से चल रहा था। उनकी 13 साल की एक बेटी भी है। बेटी श्वेता के साथ ही रह रही है। करीब 8 महीने पहले पटना में ही उनकी पत्नी श्वेता झा की दोस्ती नगर निगम के लिए ठेकेदारी करने वाले अभिषेक यादव से हुई थी। फिर श्वेता 15 साल की शादी को भूल गई।

चंदन ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने उनकी पत्नी को बरगलाया। उसका इस्तेमाल किया और मेरे साथ मारपीट भी की। चंदन के मुताबिक अभिषेक उनको धमकी देता है। परिवार को जान से मारने की कोशिश करता है।

चंदन ने बताया कि पिछले 15 दिन से श्वेता घर नहीं आई है। वह भी तब से जब अभिषेक के लाइसेंसी पिस्टल के साथ उसने रील बनाई थी। उसका वीडियो वायरल होने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने जांच की। उसे पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया था। फोन पर भी अब तक उससे कोई बात नहीं हो सकी है।

आर्थिक अपराध इकाई की टीम श्वेता झा और इनके दोस्त अभिषेक यादव की कुंडली खंगाल रही है।

15 दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो

श्वेता झा का सरकारी जिप्सी से उतरकर हाथों में लाइसेंसी पिस्टल लहराने का वीडियो 15 दिन पहले वायरल हुआ था। इसके बाद DGP के संज्ञान लेने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने एक केस दर्ज किया था। फिर पूछताछ के लिए 2 मार्च को श्वेता झा को अपने ऑफिस बुलाया था। उस दिन उससे पूछताछ हुई भी थी।

वीडियो में जो पिस्टल श्वेता के हाथों में था, वो उसके करीबी दोस्त अभिषेक यादव की ही थी। उसका लाइसेंस अभिषेक के नाम पर ही था। इस मामले की जांच अभी जारी है। इसी बीच अब श्वेता झा का हथियारों के साथ की दूसरे फोटो सामने आ गए। पुलिस AK-47 और इंसास के साथ श्वेता की फोटो की जांच कर रही है।

 

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend