भाजपा नें मुख्य चुनाव अधिकारी से मिल सीएम हेमंत सोरेन का किया शिकायत.
Team Drishti,
झारखंड प्रदेश भाजपा ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शिकायत दर्ज कराते हुए चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया.
भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल से मुलाकात की और भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी सतीश चंद्र झा को चुनाव कार्य से दूर करने और स्थानांतरण करने की मांग की. उन्होनें कहा कि सतीश चंद्र झा भ्रष्ट अधिकारी है अतः उन्हें चुनाव कार्य से दूर रखा जाए. भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर दुमका और बेरमो उपचुनाव में मंसा साफ नहीं होने का आरोप लगाया, कहा सरकार की ओर से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरा मंडल ने कहा इस विषय पर जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.