20210323 213357

भाजपा की सरकार बडे पूंजीपतियों के हाथ में देश को बेचने का कर रही है काम : दीपांकर भट्टाचार्य.

धनबाद : धनबाद के हाउसिंग कालोनी स्थित अमेडकर भवन में भाकपा माले के केंद्रीय सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ अडानी अंबानी को ही फायदा पहुँच रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज देश मे निजीकरण हो रहा है, देश को बेचा जा रहा है देश की जनता के लिए ये अच्छी संकेत नही है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को नहीं पता था कि रेलवे का निजीकरण होगा, कोयला उद्योग को भी निजीकरण कर दिया जाएगा, यही नही जिन बैंको से बड़े पूँजीपत्ति कर्ज लेकर विदेश भाग रहे थे उन बैंको को भी निजीकरण किया जा रहा है यानी बडे पूँजीपत्तियो को अब कर्ज नही पूरा बैंक ही भाजपा की सरकार उन्हें दे रही है। इसलिए मजदूर लगातार निजीकरण के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन कर रहे है।जिसे भाकपा माले भी समर्थन कर रही है।

उन्होंने कहा कि निजीकरण होने से बडे पैमाने पर नौजवान बेरोजगार के कगार पर चले जाएंगे इसी निजी करण से नौजवानों को रोजगार भी जुड़ा हुआ है जो नौजवान के लिए दोहरी मार है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा की सरकार कहती है की नौजवानो को रोजगार का अवसर मिलेगा और रोजगार के नाम पर अमित शाह कहते हैं भीख मांगो, मोदी कहता है पकौड़ा बेचो लेकिन नौजवानों की जो रोजगार की मांग है वह सुरक्षित रोजगार सम्मानजनक रोजगार और उस रोजगार के एवज में ऐसा वेतन मिले जो इस महंगाई में भी जिंदा रह सके।

उन्होंने यह भी कहा कि निजी करण से आरक्षण पर भी खतरा है क्योंकि जब सरकारी काम ही नहीं रहेगा तो SC- ST के लिए आरक्षण कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में मोदी ने जनता के बीच कई बड़े-बड़े वादे किए जिसमे कहा गया कि 33% महिलाओं के लिए आरक्षण दिया जाएगा, तो अभी तक क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने केजी से पीजी तक लड़कियों के लिए शिक्षा मुफ्त करने की बात कही थी लेकिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों में अभी तक यह लागू क्यों नहीं किया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में भी सरकार का 1 साल पूरा हो गया। लेकिन लोगों में सरकार के प्रति जो उम्मीद थी वह उम्मीद पूरा नहीं हो सकी, सरकार ने रोजगार को लेकर जो वादे किए थे वो वादे भी पूरे नही किये गए। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगो से जो वादे किए थे, लोगों के प्रति जो आकांक्षा है जरूरत है उनके हिसाब से काम करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में जब भाजपा की सरकार थी तो उस वक्त भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों को काफी परेशान किया गया था जमीन ले ली गई थी पर मुआवजा नहीं दिया गया था । इसलिए झारखंड की सरकार लोगों को मुआवजा दे आदिवासियों को उनका हक दे और झारखंड में विस्थापन को रोके।

इस दौरान उन्होंने बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है इस सरकार से भी लोगों में काफी नाराजगी है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में लगभग शामिल लोग तृणमूल पार्टी के हैं ।जिसे तृणमूल से तोड़कर भाजपा में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा और तृणमूल में ही टक्कर थी इसलिए इस बार के चुनाव में भाकपा माले कुल 12 सीट पर ही चुनाव लड़ रही है ।

उन्होंने कहा कि 2016 में जहां जहां से वामपंथी उम्मीदवारों की जीत हुई थी हम लोग उसी वामपंथियों को समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने शेष सभी सीटों पर जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को हराने के लिए जिन लोगों को भी वोट देना है उन्हें दे परंतु भाजपा को बंगाल से उखाड़ कर फेंक दें।

धनबाद, नीरज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via