झारखण्ड मे BJP 23 अगस्त 2024 को करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव
23 अगस्त को निकलेगा झारखंड में बीजेपी(BJP) का सबसे महा आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आवास का होगा घेराव:
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीजेपी के इस आक्रोश रैली में राज्य के सैकड़ो युवा होंगे शामिल:

- बोकारो:बीजेपी (BJP) ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप कहा बंगाल के नक्शे पर झारखण्ड मे सरकार चल रही है,जिसके कारण राज्य के युवा आक्रोशित है….इस लिए भाजपा के युवा मोर्चा 23 अगस्त को मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेगा…..कार्यक्रम मे राज्य सभी जिलों के युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता भाग लेंगे…..

- यह बात बोकारो विधायक बिरांची नारायण ने मिडियाकर्मियों से अपने आवासीय कार्यालय मे कही…..उन्होंने कहा हेमंत सोरेन राज्य के जनता से जो वायदे किये थे उसपर वे खरा नहीं उतरे….. उन्होंने कहा की होमगार्ड, सहायक पुलिसकर्मी हो उन्होंने सबको परमानेंट करने की बात कही थी,बेरोजगारी भत्ता की उन्होंने गारंटी की थी,उन्होंने कहा हेमंत सोरेन की सरकार बांग्लादेशियो को राज्य मे तरजीह देकर वोटर बना रही है.दूसरी ओर आदिवासी बहु बेटियां भी सुरक्षित नहीं है….. राज्य अपराध के ग्राफ भी बढे है, इन्हे सिर्फ कुर्सी की मोह है…..इस लिए जवलन्त मुद्दे को लेकर राज्य के युवा घेराव करेंगें. उन्होंने कहा कि राज्य मे भरस्टाचार का आलम है, पहाड़ साफ हो गये, आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है.इस राज्य मे ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए बोली लग रही है…..






