20251214 172352 1

बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन आज संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली/पटना : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन आज दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अपना कार्यभार संभालेंगे। कल रविवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड द्वारा उनकी नियुक्ति की घोषणा के बाद आज वे औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा और शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें होंगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक नितिन नवीन (45 वर्ष) को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वे मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह संगठन की कमान संभालेंगे, जब तक पार्टी का नया पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुना जाता।

नितिन नवीन की इस नियुक्ति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा सहित कई शीर्ष नेताओं ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि नितिन नवीन एक मेहनती कार्यकर्ता और युवा नेता हैं, जिनके पास समृद्ध संगठनात्मक अनुभव है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं और इसे बिहार के लिए गर्व की बात बताया।

नितिन नवीन ने नियुक्ति पर कहा, “यह जिम्मेदारी मुझे प्रधानमंत्री मोदी जी, अमित शाह जी और पार्टी नेतृत्व के विश्वास से मिली है। मैं संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।”

Share via
Share via