burnt alive

बलात्कार के आरोपी युवको को जिन्दा जलाया (burnt alive) , ये कैसी सजा ?

झारखंड के गुमला थाना क्षेत्र के वसुआ अंबाटोली में बुधवार की देर रात बलात्कार  के दो आरोपी युवकों को   ग्रामीणों ने किरोसीन छिड़कर जिंदा जला दिया (burnt alive)  जिसमे एक की मौत रिम्स में हो गई है। जिसके बाद से पुरे गांव में तनाव का माहौल है । दूसरे गांव के लोग अब बदला लेने पर उतर गए है फिलहाल पुलिस के आने से अभी गांव के लोग शांत दिख रहे है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

खनन लीजऔर सेल कंपनी पर फैसले (judgment)की कॉपी उच्च न्यायालय के वेबसाइट पर अपलोड

जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने माता पिता के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए  रिश्तेदार के घर गयी थी । देर  रात हो जाने के कारण  लौटने के दौरान बस नहीं मिल रही थी। इसी दौरान पीड़िता के पिता ने मोटरसाइकिल से  आ रहे सुनील उरांव और आशीष उरांव को देखा और अपनी बेटी को घर लेते जाने को कहा। सभी एक ही गांव के होने के कारण पीड़िता के पिता ने विश्वास करते हुए बेटी को युवकों के साथ भेज दिया।

रांची के बड़े कपड़ा व्यवसाइयों पर इनकम टैक्स(Income Tax) रेड की खबर

लेकिन आरोप है की रास्ते में उनलोगो की नियत ख़राब हो गयी और उन्होंने पीड़िता  के साथ रास्ते में बलात्कार किया  उसके बाद घर पहुंचा दिया। घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने अपनी साथ  हुई दुष्कर्म की वारदात को अपने परिजनों को सुनाया। आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के  गांव पोकटोली  जाकर दोनों आरोपी  युवकों को मारपीट करते हुए अपने गांव अंबाटोली ले आये । उसके बाद यहां भी मारपीट की और किरोसीन छिड़कर दोनों को आग के हवाले कर दिया। दोनों युवक काफी जल चुके थे। घटना की खबर होने के बाद युवक के परिजन घटनास्थल  पहुंचे . उन्होंने युवकों  को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकाें ने रिम्स रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है

Share via
Share via