20201102 191342

झारखंड में उपचुनाव कल, पक्ष विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी.

Ranchi, Chandan Sinha.

राँची : दुमका उपचुनाव में राजनीतिक दलों की सारी मर्यादा ताड़ ताड़ हो चुकी है। आलम ये है कि सत्ताधारी महागठबंधन द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा तक दायर हो चुका है। इस मुकदमे बाजी के बाद भी सत्ता पक्ष और प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। आज इसी क्रम में बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मराण्डी ने महागठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन को मानसिक दिवालिया तक करार दे दिया। अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा किये जाने को मराण्डी ने हास्यास्पद बताया। वही बाबूलाल मरांडी ने दीपक प्रकाश और पत्रकारों को सरकार के इशारे में प्रशासन द्वारा नोटिस भेजे जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्या सरकार इस खबर को पढ़ने वाले पाठकों को भी नोटिस भेजेगी। साथ ही उपचुनाव में सत्ताधारी जेएमएम पर सरकारी मिशनरी के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा सरकार की ओर से सारे अफ़सरों को पैसा व वोट के लिए टारगेट दिया जा रहा है। सरकार के इशारों पर प्रशासन कठपुतली की तरह काम कर रही है।

वही सत्ताधारी महागठबंधन के सबसे बड़े दल जेएमएम ने भी बाबुलाल पर जमकर हमला बोलते हुए देशद्रोह के मुकदमे को जायज ठहराया और कहा कि बीजेपी का इतिहास ऐसे कारनामो से भरा पड़ा है। और ऐसे कामो के लिए जिस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल होता है, जिसके कारण लोग विचलित हो जाते हैं।

बहरहाल सत्ताधारी दलों और विपक्ष के बीच छिड़ी इस जंग का क्या नतीजा निकलेगा ये देखने वाली बात होगी। पर इतना तो तय है कि उपचुनाव के नतीजे इस जंग में आहुति देने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via