IMG 20240907 WA0053 scaled

केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात

केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात,14 सितम्बर को रांची के हरमु स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु किया सादर आमंत्रित:

IMG 20240907 WA0054
CM soren //central-sarna-committee-delegation-of-india

मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केन्द्रीय सरना समिति, भारत के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 14 सितम्बर को रांची के हरमु स्थित अखड़ा में करमा पूजा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। मौके पर केंद्रीय सरना समिति, भारत के अध्यक्ष  नारायण उरांव, उपाध्यक्ष  हेमन्त गाड़ी, संयुक्त सचिव  पंकज टोप्पो, हरमू सरना समिति के अध्यक्ष  विक्की कच्छप, केंद्रीय सदस्य  लक्ष्मण तिर्की एवं समिति के सदस्य  कच्छप, निशि कच्छप, रिमीन कच्छप, अर्शिता उरांव, कोमल उरांव, संजय उरांव, अनमोल खलखो, जयश्री उरांव, प्रवीण उरांव सहित अन्य उपस्थित थे…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend