Chatra: मतदाता सूची पुनरीक्षन 2024, विद्यार्थियों के लिए 4 और 5 दिसंबर को विशेष कम्प का होगा आयोजन:अबू इमरान।
Chatra: चतरा 1 दिसंबर(मामून रशीद) मतदाता सूची पुनरीक्षन कार्यक्रम 2024 के तहत सभी +2 विद्यालय / महाविद्यालय / इण्टर कॉलेज में 04 एवं 05 दिसंबर को दो दिवसीय कैम्प का होगा आयोजन। उक्त निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबु इमरान ने दिया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र को निर्देश दिया है कि मतदाता सूची पुनरीक्षन कार्यक्रम 2024 के लिए सभी +2 विद्यालय / महाविद्यालय / इण्टर कॉलेज चतरा जिले में 2023-25 सत्र में नियमित / स्वतंत्र रूप से पंजीकृत होनेवाले छात्र/छात्राओं के पंजीयन एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सम्मिलित होनेवाले छात्र-छात्राओं के डाटा सत्यापन एवं संशोधन हेतु चतरा जिले के प्रत्येक +2 विद्यालय / महाविद्यालय में दिनांक 04 दिसंबर एवं 05. दिसंबर को दो दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जाय। उक्त कैम्प में सभी छात्र एवं छात्रायें आकर अपना डाटा का मिलान करेंगे। कैम्प में छात्र/छात्रा को अपने साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं अपने माता-पिता या अभिभावक के आधार कार्ड की छायाप्रति लाना आवश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर के 04 और 05 दिसंबर को आयोजित कैम्प में डाटा सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेजों के साथ आने वाले सभी छात्र/छात्राओं का नाम सुगमतापूर्वक मतदाता सूची में जाँच करते हुए छुटे हुए पात्र छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, प्रपत्र-6 भरवाना सुनिश्चित करें। इस के लिए सभी +2 विद्यालय / महाविद्यालय कैम्प के आयोजन से संबंधी सूचना अपने सूचना पट्ट पर आवश्यक रूप से प्रदर्शित करेंगे।