CHATRA 1

चतरा(CHATRA )जिले में TPC संगठन के चार नक्सली गिरफ्तार

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

CHATRA: झारखंड के चतरा जिले में कोयला कारोबारी और ठेकेदारों से रंगदारी मांगने वाले डीपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं चतरा के एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने यह कार्यवाही की है इस दौरान सिमरिया थाना क्षेत्र में टीपीएसी संगठन के संतोष राम शिव शंकर भारती नंदलाल भारती और नोमान बदर को गिरफ्तार किया गया है

इनके पास से पुलिस को दो बाइक एक लैपटॉप और डीपीसी का पोस्टर मिला है बताया जाता है कि जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में उग्रवादी संगठन टीपीसी के सदस्य को पोस्टर चिपकाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया इन उग्रवादियों के पास सिमरिया और हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के कुल व्यवसायियों और ठेकेदारों से पूर्ण के माध्यम से लेवी मांगे जाने का आरोप था

उग्रवादियों ने टंडवा सिमरिया और हजारीबाग जिले के कई थाना क्षेत्र के कुल व्यवसाय ठेकेदारों से लेवी वसूलने और वर्चस्व स्थापित करने के लिए पोस्टरबाजी की तथा विभिन्न मोबाइल नंबर से संपर्क स्थापित कर लेवी मांगे जाने के बाद पुलिस के सामने स्वीकार की है इनकी निशानदेही पर टीम के अन्य सदस्यों और पोस्टर छापने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस के मुताबिक और अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए मारी की जा रही है

Share via
Send this to a friend