मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पैतृक गांव नेमरा में चाचा जगदीश सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने अपने चाचा स्वर्गीय जगदीश सोरेन (67) के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ उनकी मां रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री ने अंतिम संस्कार और शवयात्रा में शामिल होकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य का निधन हुआ है, जिससे हम सभी मर्माहत हैं। यह पारिवारिक क्षति है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मरांग बुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।”
जगदीश सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चचेरे भाई थे। उनके निधन की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ तत्काल नेमरा के लिए रवाना हो गए थे। काफिला रामगढ़ जिले के चितरपुर से होकर गुजरा और लगभग आधे घंटे में गोला प्रखंड पहुंचा।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी स्वर्गीय जगदीश सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने गांववासियों से मुलाकात कर उनके दुख में शामिल होने के साथ-साथ परिवार को सांत्वना दी।