नमामि गंगे योजना के तहत बाल दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
आकाश शर्मा
रामगढ़: *नमामि गंगे योजना के तहत बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों संग उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विभिन्न माध्यमों से
इन्हे भी पढ़े :- दुमका में श्रद्धा से मना भगवान सहस्त्रार्जुन का जन्मोत्सव
स्वच्छता के महत्व एवं इस कार्य में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया वहीं उनके मनोरंजन के लिए निशानेबाजी, गन शॉट, गिफ्ट रिंग सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया।इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश कंबोज, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, जिला परिवहन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता श्री सौरभ प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुदर्शन मुर्मू, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा श्री विशाल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
इन्हे भी पढ़े :- रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,ब्राउन शुगर खरीद-ब्रिकी के संबंध में मिली थी गुप्त सूचना, 4 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।