जोहार नहीं माफी यात्रा निकालें मुख्यमंत्री(cm) जी……दीपक प्रकाश
cm
BJP प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री की जोहार यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
प्रकाश ने कहा कि ठगबंधन के नेताओं को मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में खतियानी जोहार नहीं बल्कि माफी यात्रा निकालने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि आखिर राज्य की जनता इनका अभिनंदन और जोहार क्यों करेगी। आखिर इस सरकार ने जनता को दिया क्या है?
उन्होंने कहा कि क्या राज्य में सत्ता के संरक्षण में सिर से पैर तक फैले भ्रष्टाचार केलिए जनता इनका अभिनंदन करे?क्या युवाओं को प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता नहीं देने केलिए इनका अभिनंदन करे? क्या किसानों को धान खरीदी नही करने,पुरानी लाभकारी योजनाओं को बंद करने केलिए जोहार करे? क्या महिलाओं बेटी बहनों के साथ दुष्कर्म का रिकॉर्ड बनाने,घरों में जलाकर मार दिए जाने केलिए अभिनंदन करे? क्या गरीबों का अनाज लुटवाने केलिए अभिनंदन करे? क्या एंबुलेंस ,दवा के अभाव में दम तोड़ते गरीबों केलिए जोहार करे,या आयुष्मान योजना की विफलता पर अभिवादन करे? क्या गरीबों के लिए नही बन रहे आवास केलिए जोहार करे? क्या ध्वस्त विधि व्यवस्था, रोज होती हत्याएं ,चौपट बिजली व्यवस्था केलिए अभिवादन करे?
क्या दलितों,आदिवासियों पर आए दिन बढ़ते अत्याचार केलिए अभिवादन करे?
भाजपा के आंदोलन से डरी सरकार श्री प्रकाश ने कहा कि दरअसल भाजपा के द्वारा गांव गांव में सरकार की विफलताओं और उसके खिलाफ किए गए जोरदार प्रदर्शन,आंदोलन से यह सरकार पूरी तरह डर चुकी है। सत्ताधारी गठबंधन को जनता के आक्रोश का भूत डराने लग गया है। इसलिए ये नए नए छलावा लेकर जनता को दिग्भ्रमित करने में जुट गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिस उपलब्धि को लेकर ये ढिंढोरा पीटने जा रहे हैं उसे खुद राज्य सरकार ने कानूनी पेचीदगियों में फंसा दिया है।
कहा कि इससे स्पष्ट है कि यह केवल दिखाने का दांत है। जनता को कोई लाभ देने की मंशा हेमंत सरकार की नही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को अपने सहयोगी दलों के साथ जनता से घूम घूम कर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे झारखंड की जनता इनकी नीति और नीयत को समझ चुकी है और अवसर आने पर जवाब देने केलिए भी तैयार है।