Criminal Arrest

व्यवसाई से 40 लाख रंगदारी मांगने वाली आरोप पकड़ाया (Criminal Arrest )

 

Criminal Arrest

जिस सिक्योरिटी गार्ड के जिम्मे था व्यपारी का व्यवसाय ,उसी गार्ड का बेटा निकला रंगदार , मांगी 40 लाख की रैनसम , गार्ड उस दुकान में 40 साल से काम करता है , ईमानदार गार्ड के बेटे ने किया बाप को बदनाम , न्यायालयक बेटे ने बाप का नाक कटवाया
दरसअल रांची के सुखदेवनगर इलाके में व्यवसाई से 40 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। यह कल एक व्हाट्सअप नंबर के जरिये आया जसिके बाद उस के होश उड़ गए और उसने तत्काल थाने में fir दर्ज कर दी पोलिस ने भी तत्काल कार्यवाही करते हुए रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। भले ही यह आरोपी की दूसरी अपराधिक घटना थी इस घटना ने एक ईमानदार बाप का सर झुका दिया।

दरअसल मामला 5 दिसंबर का है जब राजधानी के प्रतिष्ठित व्यवसाई के पास व्हाट्सएप के जरिये एक कॉल आता है। फोन रिसीव करते ही उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है या फिर जान की कीमत के बदले 40 लाख रुपए की रकम। मामले पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जो तथ्य सामने आए वह अपने वफादार से भरोसा उठ जाने जैसा है। दरअसल आरोपी उस सिक्योरिटी गार्ड का बेटा है जो शिकायतकर्ता के प्रतिष्ठान में सिक्योरिटी का जिम्मा 40 साल से निभा रहा था।

बरहाल इस पूरे प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है लेकिन शुरुआती तफ्तीश में मामले में किसी और की संलिप्तता की बात सामने नहीं आई है लेकिन सवाल यह उठता है कि रंगदारी मांगने के लिए जो सिम कार्ड इस्तेमाल किए गए वह महाराष्ट्र का था तो अगर मामले में किसी की संलिप्तता नहीं है तो फिर आरोपी को वह सिम कहाँ से उपलब्ध हुआ। पुलिस इस मामले पर भी तफ्तीश कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via