Videocapture 20201010 151156

शिक्षा मंत्री को देखने पहुंचे सीएम

Team Drishti,

रांची : सुबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 28 सितंबर से कोरोना से लड़ रहे है. तबीयत खराब होने पर रिम्स में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद सेहत में सुधार नहीं होने की वजह से मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. लगातार चिकित्सकों की टीम की ओर से उनकी निगरानी रखी जा रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि उनका सेहत स्थिर नहीं है और उनके सेहत का मॉनिटरिंग खुद सीएम लगातार कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का हालचाल लेने मेडिका अस्पताल पहुंचे, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे.

चिकित्सकों के साथ बातचीत के बाद मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री पिछले 10 दिनों से एडमिट है, फिलहाल शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन रफ्तार थोड़ा कम है. शिक्षा मंत्री ने भी मेडिका के चिकित्सकों पर भरोसा जताया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है. शिक्षा मंत्री अखबार पढ़ रहे हैं और सीएम ने कहा कि मंत्री बातचीत कर रहे हैं. हम लोगों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजने का निर्णय लिया था, लेकिन मेडिकल सलाहकारों के सलाह पर उन्हें मेडिका में ही रखने का फैसला लिया गया है. फिलहाल उन्हें बाहर नहीं ले जाया जाएगा उनका इलाज मेडिका में चल रहा है.

वही उनका इलाज कर रहे चिकित्सक विजय मिश्रा की माने तो शिक्षा मंत्री के हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. फिलहाल ऑक्सीजन नहीं हटाया गया है सांस लेने में उन्हें अभी भी तकलीफ है उन्हें एनआईबी मशीन पर रखा गया है।लेकिन शरीर के अन्य जरूरी ऑर्गन सही तरीके से काम कर रहा है. चिंता की बात नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via