Img 20201010 Wa0001

2022 तक किसानों की आय होगी दोगुनी : बीजेपी.

Team Drishti,

आज रांची महानगर कार्यालय में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण, वन्दे मातरम गान और द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश को तलवार देकर और किसानों को अंगवस्त्र देकर दीपक प्रकाश ने सम्मानित किया.

Img 20201010 Wa0000

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर हमला किया. उन्होनें कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने और उत्पादन बढाने के नियत से तीन किसान सुधार कानून लाया गया है. देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. यह कानून किसानों को खुला बाजार, पूंजी निवेश और वस्तु थोक करने की आजादी देगा. किसान अपने शर्त के साथ उत्पादन बेचेगा.

Img 20201010 Wa0002

दीपक प्रकाश ने कहा कि मंडियों में दलालों और बिचौलियों का बोलबाला रहा है, जबकि कांग्रेस इन बिचौलियों और दलालों की संरक्षक है. इन कृषि सुधार कानूनों से बिचौलियों और दलालों की दलाली समाप्त होगी, यही कारण है कि कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेसी इन कानूनों का विरोध कर रही है. सोनिया गांधी के दामाद और कांग्रेस ने किसानों को लूटने का कार्य किया है. जिन्हें गेहूं और धान की जानकारी नहीं वे किसान हित की बात नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि कानून बनाए जाने से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और दर्जनों संगठन से सहमति ली गई थी इसके बावजूद दिखावे के लिए कांग्रेसी इन कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होनें कहा भारतीय जनता पार्टी की रघुवर दास सरकार में किसानों के सम्मान और किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही थी जिसे झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया. किसानों के अधिकार समाप्त करने पर तुली राज्य सरकार किसानों के हितैषी कभी नहीं हो सकती. इस सरकार में यूरिया, बीज और फसल की मारामारी रही. प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने प्रण लिया है कि 2022 तक किसानों का आय दोगुना होगा. किसान आत्मनिर्भर होंगे तो देश को विश्व के मानचित्र पर शिखर पर पहुंचेगा.

Img 20201010 Wa0003

कार्यक्रम में उपस्थित महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि अर्शे से किसानों को ठगने वाले कांग्रेसी आज किसान सुधार कानून पर विधवा विलाप कर रही है. कांग्रेस किसानों की बेहतरी नहीं चाहते हैं. वोट बैंक की राजनीति अब चलने वाली नहीं है, मोदी जी के नेतृत्व में किसानों को भरोसा है और देश के किसान आत्मनिर्भर होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via