वेज बोर्ड समझौते में जानबूझ कर अड़ंगा लगा रहा कोलइंडिया ( Coal india ) :कमलेश
संजय ओझा / coal india news
महाप्रबन्धक कार्यालय पर प्रदर्शन को लेकर बैठक।
जनता मज़दूर संघ के क्षेत्रीय कार्यालय में गरुवार को आगामी 15 नवम्बर 2022 को वेज़ बोर्ड समझौता जल्द लागू करने की माँग एंव अकारण विलम्ब को लेकर आयोजित रैली,प्रदर्शन के तैयारी को लेकर एक बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष गोलटेंन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में प्रमुख तौर पर उपस्तिथ संघ के केंद्रीय सचिव सह सीसीएल सँयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य कमलेश सिंह ने कहा कि वेज़ बोर्ड समझौता में कोलइंडिया प्रबन्धन जानबूझ कर अड़ंगा लगा रहा जबकी कोलइंडिया का सभी स्टेकहोल्डरों के सहयोग से उत्पादन, उत्पादकता, ऑफ्टेक में गुणात्मक बढ़ोतरी किया है।
वितीय वर्ष 2022-23 के दूसरे तिमाही में 106 प्रतिशत का मुनाफा पिछले वर्ष के इसी तिमाही के तुलना में की है। जनता मज़दूर संघ के महामंत्री सह जे बी सी सी आई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने कोलइंडिया के तीन अनुषंगी कम्पनी में संघ द्वारा वेज़ बोर्ड ग्यारह में अकारण विलम्ब के विरोध में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। गोलटेंन यादव ने अधिक से अधिक कामगारों को इस रैली प्रदर्शन में शामिल होकर सफल करने का आग्रह किया है।
Piparwar: रैयत विस्थापित मोर्चा एवं अशोका प्रबन्धन के बीच एजेंडा मीटिंग हुई संपन्न
बैठक को संजीव रंजन, टुपा महतो, संदीप सिंह, अजय चौहान, चुरामन दास रविन्द्र उराँव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर सेतू बांध सिंह, संजीव रंजन, टुपा महतो, संदीप कुमार सिंह, विजय धोबी,गुल्फी देवी, फूलो देवी, पियासो देवी, रविन्द्र उरांव, राजू कुमार शर्मा, विकाश गंझू, महेश कुमार, बुटन चौहान,अमिताभ बच्चन, अजय चौहान, गणेश शर्मा, चुरामण दास, बिरजू लोहार, धनेशर गंझु , प्रभुगंझू , अनिरुद्ध नोनिया, भुनेश्वर महतो, शशि सिंह, चंद्रभूषण सिंह, कन्हाई गंझु, उज्ववल सिंह पुनिराम सतनामी, योगेंद्र उराँव, सुरेंद्र उराँव सुरेश गंझू, तापेश्वर कुमार यादव, संजय कुमार, टेकलाल महतो शंकर साव, उमेश कुमार आदि मौजूद रहें।