Coal India

वेतन समझौता11 में देरी को लेकर जनता मज़दूर संघ, H.M.S ने कोलइंडिया(COAL INDIA) के ख़िलाफ़ की नारेबाजी

 

COAL INDIA  NEWS

नुक्कड़  सभा कर कामगारों को किया लामबंद

 

संवाददाता संजय ओझा
जनता मज़दूर संघ द्वारा आगामी 15नवम्बर को महाप्रबन्धक कार्यालय डकरा के समक्ष वेतन समझौता11 के निर्धारण में हो रहे देरी के ख़िलाफ़ आहूत धरना प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को चुरी अंडरग्राउण्ड माइन्स में नुक्कड़ सभा किया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष बिनोद मिंज ने किया । सभा को संबोधित करते हुये संघ के केंद्रीय सचिव सह सँयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य कमलेश सिंह ने कहा की कामगारों में वेतन समझौता 11 में हो रहे विलम्ब के कारण उतपन्न रोष को संगठन भलीभांति समझ रहा है।

झारखंड विधानसभा में 1932 आधारित खतियान और ओबीसी आरक्षण विधेयक पास जश्न का माहौल

जहां एक तरफ कोलइंडिया लागातार मुनाफ़े को अन्य स्रोतों में फ़िजूल खर्च कर रहा है। वहीं संगठित कामगारों को लंबित वेतन समझौता11 के साथ साथ कोलइंडिया में कार्यरत असंगठित कामगारों को उनके समान काम के सामान वेतन का समझौता का श्रमिक संगठन की पुरानी माँग को भी नही मान रहा। क्षेत्रीय अध्यक्ष गोलटेंन प्रसाद यादव ने चुरी परियोजना के कामगार साथियों से संघ द्वारा आहूत प्रदर्शन में भाग लेने का आग्रह किया साथ हीं एक जुट रहने की भी अपील की

Dr Vijay Kumar Edited

 

, नुक्कड़ सभा का संचालन गोलटेंन प्रसाद यादव व् धन्यबाद ज्ञापन कन्हाई गंझू ने की। इस अवसर पर सेतु बांध सिंह, टुपा महतो, तापेश्वर महतो, जी टी शर्मा, संजय कुमार सहित परियोजना के बड़ी संख्या में कामगार उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via