coal labor union

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (coal labor union)के बैनर तले एनके एरिया में शंकर चौहान की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र के श्रमिको की बैठक हुई।

Coal labor union

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संजय ओझा 

बैठक में असंगठित क्षेत्र के मजदूरो का ठेकेदारो के द्वारा किया जा रहा शोसन , युवाओं की बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा किया है।असंगठित क्षेत्र के युवाओं ने राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के झंडा तले अपने अधिकार के लिए लड़ने के लिए कमिटी का गठन किया गया।

dr vijay kumar spshal

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर ललन प्रसाद सिंह, सचिव सह जेसीएसी सदस्य सी सी एल मुख्य रूप से उपस्थिति थे।कार्यकाम का संचालन क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार सिंह ने की ,बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र चौहान, देपपाल मुंडा, राहुल सिंह, मुकेश केशरी सहित काफी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे

Share via
Send this to a friend