20201219 093410

ठंड का सितम शुरू, कांके का पारा 4 डिग्री सेल्‍स‍ियस तक पहुंचा.

Team Drishti.

सर्दी ने तेजी से रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले कुछ दिनों में ठंड औऱ बढ़ेगी. झारखंड मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दो चार-दिनों में पारा 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. झारखंड की राजधानी रांची से सटे कांके क्षेत्र का न्यूनतम तापमान गिरकर 4.4 डिग्री सेल्‍स‍ियस हो गया है. आने वाले दिनों में और गिरावट दर्ज किये जाने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक रांची सहित कुछ अन्य जिलों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाया रहेगा. जिसके कारण कनकनी बढ़ेगी. राहत भरी बात है कि इस दौरान दिन में मौसम साफ रहेगा. कुछ इलाकों में धूप खिली रहेगी, लेकिन हवा में नमी के कारण तापमान में गिरावट आयेगी.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक चक्रवातीय क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के ऊपर बना हुआ है. इससे उत्तर भारत में ठंड बढ़ेगी. इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. तापमान में आ रही कमी को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बच्चे और बूढ़ों का खास तौर पर ख्याल रखने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via