IMG 20240829 143120 1 scaled

अनुबंध आधारित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) पदाधिकारी का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह :

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद:

सरकार वादे को कर रहें हैं पुरा , निभा रहें हैं वादा:

IMG 20240829 143244

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची:झारखंड सरकार अपने वादों को तत्परता के साथ पूरे करने में प्रयासरत हैं…….. ऐसे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राजधनी रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में 362 अनुबंध पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया किया जा रहा है…… इस नियुक्ती सभागार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्री अधिकारी मौजूद हैं….

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा बहुत सारे लोग आज के दिन में गांव में भी झाड़ फुक के सहारे है, इसी के वजह से करने के लिए घटनाएं हो जाती…. जहां आज के विकसित भारत में भी ऐसी खबरें जब चलती है तो सबके लिए बहुत बड़ा चिंतनीय हो जाता है, इसलिए को पदाधिकारी की नियुक्ति एक विश्वास के साथ की गई है….

Share via
Send this to a friend