बाइक स्कूटी चलाकर बच्चों के स्कूल आने पर लगेगी रोक, विशेष अभियान में 17 बाइक जब्त, हिदायत देकर छोड़ा
स्कूल प्रबंधन अनुशासनात्मक कार्रवाई करे – एसएसपी
धनबाद:विशेष अभियान में स्कूली बच्चों के द्वारा बाइक स्कूटी चलाकर स्कूल(bike-scooty-riding-kids)आने – जाने पर अब सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में इसे लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज डिनोबिली स्कूल सीएमआरआई के पास चेकिंग अभियान चलाकर 17 बाइक जब्त की गई. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर उन सभी बच्चों के अभिभावकों को स्कूल बुलाया गया जहाँ एसएसपी ने अभिभावकों की क्लास लगाई एवं आगे से बच्चों को बाइक स्कूटी से स्कूल भेजनें पर उनका लाइसेंस रद्द करने की हिदायत दी……
BJP ने घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत
अब जिले में सिलसिलेवार हरेक स्कूल के पास अभियान चलाया जायेगा ताकि नाबालिग बच्चों के द्वारा बाइक स्कूटी चलाने पर रोक लगाई जा सके….इस अभियान की शुरुआत आज से कर दी गई. एसएसपी ने मिडिया को बताया कि अब अगर बच्चे बाइक स्कूटी से स्कूल आना जाना करते पकड़े जाते है तो वैसे स्कूल का लाइसेंस रद्द के लिए संबंधित बोर्ड को लिखा जायेगा या फिर इसपर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए स्कूल प्रबंधन अनुशासनात्मक कार्रवाई करे….
एसएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर जिले में अभियान शुरू किया गया है और कॉमशिल बसें और स्कूल बसों के चालकों की अल्कोहल टेस्टिंग ड्राइव भी चलाया जायेगा. इस दौरान उपस्थित हुए अभिभावकों ने एसएसपी के दिए मार्गदर्शनों को अपनाने की बात कही साथ ही सड़क जाम को लेकर हो रही परेशानी और बच्चों को स्कूल छोड़ने में देरी हो जाने जैसे समस्याएं भी रखी.