Conversion Of Children

खूंटी में बच्चो के धर्मांतरण(conversion of children) कराने वालों ले खिलाफ मामला दर्ज

बच्चों का  धर्मांतरण (conversion of children) कराने वाले लोगों पर आखिर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के हस्तक्षेप के बाद खूंटी जिले के कमडा गांव के आरसी चर्च के उन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो गई, जिन पर 12 बच्चों को ईसाई बनाने का आरोप है। उल्लेखनीय है मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को पत्र लिखकर आरसी चर्च के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा था। पत्र में यह भी कहा गया है कि पिछले कुछ समय से खूंटी जिले के अनेक गांवों में कन्वर्जन की सूचना मिल रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नाबालिग बच्चों के कन्वर्जन का मामला प्रथम दृष्टया जूविनाइल जस्टिस की धाराओं का उल्लंघन होता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही झारखंड फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट 2017 के तहत किए गए प्रावधान का भी उल्लंघन है। इस मामले को गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

 

रिटायर्ड आईजी की पत्नी( wife) की संदिग्ध मौत पुलिस जांच में जुटी

मीडिया रिपोर्ट  पांचजन्य के अनुसार दिनों खूंटी जिले के कमडा गांव में 12 नाबालिग बच्चों को ईसाई बना दिया गया था। उन नाबालिगों के नाम हैं— मसखु गुड़िया, सोमा गुड़िया, दिनेश बरला, ज्योति बरला, कुंवरी बरला, सुमन गुड़िया, कुशल गुड़िया, सागेन गुड़िया, अनिता गुड़िया, शांति बरला, रंजीत बरला और रोशन बरला। ये सभी गांव कमडा, थाना तपकरा, जिला खूंटी के रहने वाले हैं।

लालू यादव (Lalu yadav)के कमरे में लगी आग मची अफरा-तफरी

इस मामले में  तोरपा स्थित आरसी चर्च का नाम आया था। कन्वर्जन की इस घटना के बाद तपकरा थाने के कई गांवों के लोगों में भारी गुस्सा है। पिछले दिनों ‘सरना धर्म सोतो समिति’ के तत्वावधान में एक बैठक हुई थी। इसमें ग्रामीणों ने कन्वर्जन के विरुद्ध गुस्सा जताया और प्रशासन से मांग की कि कन्वर्जन को पूरी तरह रोका जाए, नहीं तो लोग सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इसके बाद कमड़ा सिरका टोली के ग्राम प्रधान ने एसडीओ को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में स्थानीय आरसी चर्च पर लोभ और प्रलोभन देकर कन्वर्जन का आरोप लगाया गया था। इसके बावजूद आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पत्र के बाद खूंटी प्रशासन हरकत में दिखाई दे रहा है। खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि मामला कन्वर्जन का ही था। इसके लिए संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज करा दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via