कोरोना वायरस ( corona virus) के नए वेरिएंट ने बधाई चिंता
( Corona virus) कोरोना वायरस दुनिया के तमाम हिस्सों में तम तोड़ रहा है। इसमें भारत भी शामिल है। लेकिन इस राहत के बीच कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सब वैरिएंट फिर से दस्तक दे रहा है। चीन में इस सब वैरिएंट BA.2 ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यहां मंगलवार को 24 घंटे में 5,280 नए मामले सामने आए। इसमें इसमें 3,507 घरेलू केस हैं। डराने वाली बात यह है कि चीन में सबसे ज्यादा 14 हजार केस 12 फरवरी 2020 को सामने आए थे। इसके बाद इतनी बड़ी संख्या में केस दो साल बाद सामने आए हैं।
- क्या वाम मोर्चा की तरह कांग्रेस (CONGRESS) कुछ सीटों पर सिमट जाना चाहती है ।
सिर्फ चीन ही नहीं पश्चिमी यूरोप, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका से भी कोरोना संक्रमण बढ़ने की खबर सामने आ रही है। इसके अलावा जिन देशों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ने की पुष्टि की है, उसमें वियतनाम, जर्मनी, दक्षिण कोरिया व फ्रांस शामिल हैं। यहां दैनिक मामलों में एकाएक उछाल हुआ है।